डीएम का सख्त कदम, बिजली विभाग के कार्य बहिष्कार के दौरान मजिस्ट्रेट व पुलिस का रहेगा पहरा


देवरिया।आगामी 5 अक्टूबर से विधुत विभाग की प्रस्तावित पूर्ण कार्य बहिष्कार को लेकर जिलाधिकारी अमित किशोर ने सख्त व्यवस्था के लिए रणनीति बनाई है, जिससे जनता को विधुत व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। डीएम अमित किशोर  के प्रशासनिक, पुलिस विभाग एवं विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर बहिष्कार के दृष्टिगत सभी एहतियाती उपायों को अपनाये जाने के साथ ही कार्य करने वाले कार्मिकों एवं सब स्टेशनो आदि की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सब स्टेशनों, पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, उन्होंने कहा कि सब स्टेशनों की मॉनिटरिंग मजिस्ट्रेट करेगे वही पुलिस विभाग के पुलिस कर्मी भी मुस्तेदी से तैनात रहेंगे, डीएम ने कहा कि विधुत आपूर्ति चालू रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, जिससे जनता को दिक्कत न हो। 
       


जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि सभी विधुत स्टेशनो पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी तथा 133 एवं 220 के0बी0ए0 के स्टेशनो पर मजिस्ट्रेट भी लगाये जायेगें, विधुत अनवरत आपूर्ति के लिये वैकल्पिक व्यवस्था भी रखी जाये। उन्होने कहा कि सुचारु रुप से विधुत आपूर्ति हो, इसमें किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान न आये, यह अनिर्वाय रुप से सुनिश्चित होनी चाहिये। उन्होने कहा कि यदि कार्य करने वाले कार्मिकों को बाधित तथा विधुत आपूर्ति में अवरोध उत्पन्न करने एवं किसी भी प्रकार का नुकसान पहुॅचाने की कार्यवाही की जायेगी, तो उससे सख्ती से निपटा जायेगा तथा ऐसे लोगो के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने की कार्यवाही भी होगी। उन्होने कहा कि विधुत आपूर्ति आवश्यक सेवा से जुडा हुआ है। जन सुविधा के दृष्टिगत उन्हे सुचारु रुप से विधुत आपूर्ति हो तथा इस आवश्यक सेवा में कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिये  एस्मा भी लगा हुआ है। इसके उल्लंघन पर कडी कार्यवाही की जायेगी।
         


   जिलाधिकारी ने विधुत विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी कार्यरत विधुत विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का मोबाइल नम्बर तत्कालिक रुप से उपलब्ध करायें। साथ ही उन्होने विधुत व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के लिये सहयोग की अपेक्षा की। उन्होने ऐसे कर्मी जो इस दौरान अपना कार्य करना चाहते है, उन्हे आशवस्त करते हुए कहा है कि उन्हे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी। वे निडर होकर के अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करें।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार