दरवाजे पर सो रहे दम्पति की हत्या, बेटी घायल

 



ग्रामीणों के शिकायत पर हत्यारोपी को पकड़ छोड़ दी थी पुलिस


 डबल मर्डर के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल



तरयासुजान थानाक्षेत्र के ग्राम परसौनी बुजुर्ग के टोला सियरहा में देर रात सोते समय दंपति की गला रेत कर हत्या कर दी गई। चीख पुकार सुन बेटी अपने माता पिता को बचानेपहुंंची तो हत्यारोपी ने हंसिये से वॉर कर उसे भी घायल कर दिया और फरार हो गया। 
उधर घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीण पुलिस पर तमाम आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए हत्यारोपी और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गये। उधर घटना की स्थिति की जानकारी होने पर मंगलवार को सुबह एडिशनल एसपी की अगुवाई में सीओ सर्किल तमकुहीराज के सभी थानों के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच काफी जद्दोजहद की।लगभग 5 घण्टे बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। इस दौरान पुलिस को लाठी भी उठानी पड़ी थी।


उधर डबल मर्डर की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। परिजनों के अनुसार गांंव के ही रमाशंकर राजभर ने दंपति की हत्या की है। रमाशंकर अपराधी है। मारा गए बुधन दो-तीन मुकदमोंं में उसके खिलाफ गवाह थेे।


सोमवार की देर रात परसौनी बुजुर्ग टोला सियरहा निवासी बुधन राजभर, उम्र लगभग 55 वर्ष और उनकी पत्नी सनकेशिया उम्र लगभग 52 वर्ष सोमवार को भोजन करने के बाद घर के सामने दरवाजे पर सो रहे थे। तभी गांंव का ही रामशंकर राजभर पहुंंचा और बुधन के गले पर वार कर दिया। बुधन को बचाने के लिए जब पत्नी सनकेशिया बीच मेंं आईंं तो आरोपी ने उनके ग़ले पर भी हंसिए से वार किया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर घर में सो रही बेटी सावित्री आयी तो हत्यारोपी ने उसके ऊपर भी हंंसिये से वार बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ पुलिस पर तमाम आरोप लगा कर विरोध प्रदर्शन करने लगी। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में भी रमाशंकर पर वर्ष 2007 में हत्या और 2015 में हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैंं। जिसमें बुधन गवाह था। वह बुधन को गवाही न देने पर उसे जान से मारने की धमकी सार्वजनिक रूप से दे रहा था तो रविवार को ग्रामीणों ने लिखित तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन सोमवार को पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कुछ देर रखने के बाद छोड़ दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार