चौकी इंचार्ज के खिलाफ धरने पर बैठे सैकड़ों लोग, जातीय भेदभाव का लगाया आरोप


जनसंदेश न्यूज़
रेवती/जौनपुर। रेवती थाना क्षेत्र के गोपालनगर पुलिस चौकी इंचार्ज के विरुद्ध गांव के करीब 200 से अधिक महिला व पुरूष धरने पर बैठ गए है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरयू नदी के घाट पर दूसरे लोग शराब बनाने व बेचने का काम करते है। उक्त स्थान से चौकी इंचार्ज अवैध शराब को पकड़े है, लेकिन सही शराब विक्रेताओं को चालान करने के बजाय अन्य लोगों को पकड़कर चलान कर रहे थे। 


इसी क्रम में शुक्रवार को बिना वजह शराब बेचने के आरोप में मल्लाह विरादरी के तीन लोगों को पकड़कर चौकी में बैठा दिए। आरोप यह भी है कि उक्त तीनों लोगों से सुविधा शुल्क लेने के बाद चौकी इंचार्ज उन्हें छोड़ दिया। इस घटना से नाराज ग्रामीण दर्जनों महिलाओं के साथ गोपालनगर चौकी पर धरने पर बैठ गए। 


ग्रामीणों का आरोप है कि चौकी इंचार्ज जब से चौकी इंचार्ज का चार्ज लिए है जातीय भेदभाव करते है। यही नहीं पैसे के लिए किसी के साथ मारपीट करना, गाली गलौज करना उनकी आदत सी बन गयी है। ग्रामीणों की मानें तो उत्तरी दियारे में शराब के अवैध तस्करी जोरों पर चल रही है। समाचार लिखे जाने तक देर शाम को मौके पर थानाध्यक्ष राजीव सिंह व क्षेत्राधिकारी चन्द्रकेश सिंह पहुचकर पूछताछ में लगे हुए है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार