चंदौली में सोना लेकर जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार, निशानदेही पर बरामद हुआ 1.14 करोड विदेशी मुद्रा भी बरामद

पूछताछ के आधार पर छापेमारी कर लखनऊ से 1.10 करोड़ व पटना से 5.45 लाख विदेशी मुद्रा बरामद




जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। डीआरआई ने शनिवार की रात पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीन किलो सोना बरामद कर दो तस्करों को दबोचा। टीम ने तस्करों को हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल मेल के बी-2 कोच में छापेमारी कर पकड़ा। इसके साथ ही पुलिस टीम ने तस्करों की पूछताछ के आधार पर लखनऊ व पटना में छापेमारी कर क्रमशः 1.10 करोड़ व 5.45 लाख की विदेशी मुद्रा भी बरामद किया है। 


डीआरआई को सूचना मिली कि कुछ तस्कर भारी मात्रा में सोना लेकर पीडीडीयू जंक्शन से होते हुए जा रहे है। प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल मेल के बी-2 कोच में छापेमारी कर एक-एक किलो के तीन सोने की ईट बरामद की। इस दौरान पुलिस ने दो तस्कर सुल्तानपुर में नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार निवासी अमित सोनी और शाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया।


पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वें सोने की ईंटों को म्यांमार के रास्ते कोलकाता ले जा रहे थे। जहां से इन्हें लखनऊ और दिल्ली भेजा जा रहा था। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के आधार पर कोलकाता, सुल्तानपुर और लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर जांच की जा रही है।  



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार