चंदौली के इस गांव में तालाब में मिला किशोरी का शव, मचा हड़कंप, चाचा ने लगाया हत्या का आरोप



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बसिला गांव के सिवान स्थित तालाब में शनिवार की शाम 16 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। जानकारी के बाद तालाब के ईद-गिर्द भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी संख्या में ग्रामीण देर रात तक जमे रहे। इस दौरान मौके पर भारी संख्या पुलिस फोर्स भी मौजूद रही। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचती रही। 


सदर कोतवाली पुलिस के मुताबिक कि चौनपुरवां के चंद्रमा यादव की 16 वर्षीय पुत्री ममता बीते शुक्रवार की देर रात अपनी मां के साथ शौच के लिए सिवान में गई थी, तभी वह अपनी मां को धक्का देकर वहां से भाग निकली। इसके बाद परिजनों ने काफी देर तक आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन की, जब उसका पता नहीं चला तो परिजन कोतवाली पुलिस को दिए। जिसमें परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर किशोरी को परिजनों ने दो-तीन थप्पड़ मार दिया, जिससे वह नाराज चल रही थी।


परिजनों की तहरीर के बाद हरकत में आयी कोतवाली पुलिस ने पूरी रात उसकी तलाश की। इसी बीच शनिवार की दोपहर बसिला गांव के सिवान स्थित तालाब में किशोरी का उतराया शव मिला, जिसके बाद आसपास के गांव के लोग वहां जमा हो गए और सदर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतका की शिनाख्त अपनी पुत्री के रूप में की। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा। मृतका के चाचा ने गांव के बीडीसी द्वारा हत्याकर किशोरी के शव को तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है। हालांकि सदर कोतवाली पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। कोतवाल ब्रजेश चंद्र तिवारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार