चंदौली के इस भाजपा विधायक के भाई का असलहाधारियों ने किया पीछा, कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद के सैयदराजा विधानसभा के विधायक सुशील सिंह के भाई सुजीत सिंह उर्फ डाक्टर ने दो अज्ञात असलहाधारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक के भाई का आरोप है कि जब वें निमंत्रण के लिए घर से निकले थे तो दो असलहाधारी वाहन सवार जान से मारने की नियत से पीछा कर रहे थे। डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने धारा 506 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
वाराणसी के महमूरगंज गोकुल नगर निवासी सुजीत सिंह उर्फ डॉक्टर ने तहरीर में बताया कि गुरुवार शाम निमंत्रण में वह अपने तीन वाहनों के साथ बाबतपुर जा रहे थे। जहां लहरतारा-अंधरापुल से होते हुए वरुणा पुल पर उन्हें दो वाहन लगातार पीछा कर रहे थे तथा वाहन में बैठे असलहाधारी जान से मारने की नियत से बार-बार ओवरटेक करना चाहते थे।
कमिश्नर आवास के पास जब अपने वाहन को रोक कर पीछे आ रहे वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों वाहन पीछे घूम कर वापस हो गए। मामले की शिकायत डॉक्टर ने तत्काल एसएसपी को दी। आरोप के मुताबिक वाहनों पर नम्बर झारखंड के थे और इस प्रकार पीछा करने का यह दूसरा मामला है।