चकिया नगर पंचायत में बढ़ा भ्रष्टाचार का बोलबाला, एलईडी टीवी, कुलर, बैटरी सहित कई चीजें गायब!

सभासदों ने ईओ को संबोधित पत्रक वरिष्ठ लिपिक का सौंपा

तीन दिन के भीतर कार्यालय से गायब चीजों को वापस लाने की मांग



वैभव मिश्र

चकिया/चंदौली। चेयरमैन अशोक बागी के देहांत के बाद नगर पंचायत कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ गया है। एक तरफ बेलगाम कर्मचारी तो दूसरी तरफ सरकारी संपत्ति के बंदरबांट से जनता के हितों की अनदेखी की जा रही है। जिसके बारे में पता चलते ही सभी सभासदों ने ईओ मेंही लाल को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ लिपिक राजनाथ यादव को सौंपा। चेताया कि अगर तीन दिनों के भीतर सामान वापस नहीं लाया जाता है तो सभासद मुकदमा दर्ज कराने को विवश होंगे। 

गौरतलब है कि बीते दिनों नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक बागी का देहांत हो गया। जिसके बाद से ही नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाल बढ़ गया है। आलम यह है कि नगर में जनता के लिए लाये गये वाटर एटीएम में लगे एलईडी टीवी के साथ ही कई बैटरी, वाटर कूलर, कूलर व मेज गायब है। इसकी जानकारी होते ही सभासद भौचक्क रह गये। 

जिसके बाद तत्काल सभासदों ने नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला कि नगर पंचायत में वरिष्ठ लिपिक व ईओ की अनुमति के बगैर एक चीज भी इधर से उधर नहीं होती। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत में आम जनता के लिए हितों को ध्यान में रखकर खरीदी गई चीजों का बंदरबांट किया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल है कि नगर पंचायत से गायब हुई चीजें कहां है? कौन इसे इधर से उधर कर रहा है? इसकी जांच होनी चाहिए, अगर तीन कार्य दिवस के भीतर सामान नगर पंचायत में पुनः वापस नहीं हुये तो सभी सभासद संबंधित कर्मचारी के लिए खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को विवश होंगे। 

पत्रक सौंपने वालों में मीना विश्वकर्मा, गीता देवी, उर्मिला देवी, सुधा शर्मा, अनिल केशरी, वैभव मिश्रा, संदीप मौर्या, मनोज कुमार, शाहनवाज खान, अमरदीप मोदनवाल, राजेश चौहान, प्रमोद कुशवाहा, राजकुमार जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, रामबाबू सोनकर, उमेश शर्मा सहित अन्य रहे।  




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार