बिजली विभाग की लापरवाही से गई जान, खेत में लटक रहे तार की चपेट में आकर युवक की मौत



मकसूद अहमद आजमी

लालगंज (आजमगढ़)। बिजली विभाग की लापरवाही ने सोमवार को एक युवक की जान ले ली। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथी शंकरपुर गांव निवासी गौरव कुमार (21) पुत्र राधेश्याम सरोज की सोमवार को 11 हजार वोल्टेज की चपेट में आने से मौत हो गया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के कारण लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूचना के मुताबिक गौरव कुमार सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब अपने खेत की तरफ जा रहा था। इस बीच खेत में लटक रहे 11 हजार वोल्ट के तार से अंजान सरोज करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने किसी प्रकार उसे झुलसी अवस्था में सीएचसी लालगंज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से की गई थी, लेकिन किसी ने इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया। यदि विभाग समय से ध्यान दिया होता तो युवक की मृत्यु नही होती। घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है। सूचना प्राप्त होने पर चौकी इंचार्ज लालगंज अनिल कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा