दिव्यांग किशोरी के साथ रेप, तीन दिनों तक समझौते हेतु दबाव बनाता रहा ग्राम प्रधान



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। यूपी में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। आलम यह है कि सरकार की सख्ती के बाद भी आये दिन नये-नये मामले सामने आ रहे है। रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। गांव की रहने वाली एक दस साल की मासूम बच्ची के साथ एक बुजुर्ग ने रेप किया है।

बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। बदहवास हालत में घर पहुंची मासूम ने परिजनों को पूरी बात बताई। लेकिन हद तो तब हो गई जब ग्राम प्रधान ने तीन दिनों तक पीड़िता के परिवार और आरोपी के मध्य समझौता कराने के नाम पर उसे गांव में ही रोके रखा। आखिरकार पीड़िता के परिजनों ने थाने में तहरीर दी और पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो