मिट्टी गिराते समय ट्रैक्टर के पहिया की चपेट में आया मासूम, मौत, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में लगाई आग, किया चक्काजाम





रविन्द्र श्रीवास्तव

नन्दगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के बबुरा गांव सड़क पर खेल रहे मासूम की ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गयी। मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया।

बबुरा गांव निवासी अरबिन्द चौहान 5 वर्षीय पुत्र मखंचु अपने हमजोली के साथ अपने घर के सामने रोड के समीप खेल रहा था। गांव में ट्रैक्टर से मिट्टी गिरायी जा रही थी। मासूम मखंचु रोड के समीप हमजोली के साथ खेल रहा था कि ट्रैक्टर के पहिया की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। मौके पर जुटे मासूम की मौत से गुस्साएं लोगों ने दो ट्रैक्टरो में आग लगा दी। चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर आलाधिकारी पहुँचे। एस डी एम सदर व क्षेत्राधिकारी सदर मौके पर पहुंच कर लोगों आवश्यक कार्यवायी व यथासम्भव मदद का आश्वासन देकर जाम हटवाया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी। जाम के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक मार्ग बाधित रहा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार