बहन से झगड़ा होने के बाद गुस्से में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ
सतेंद्र सिंह
कोतवाली शहर बिजनौर के एक गांव की लड़की ने आज बहन से झगड़ा होने के बाद गुस्से में आकर ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके बाद लड़की की हालत बिगड़ती चली गई। आनन-फानन में परिजनों युवती को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। दरअसल यह घटना उस वक्त घटी जब घर के काम करने को लेकर दोनों बहनों में बोलचाल होने लगी।
बात इतनी बढ़ी की एक बहन ने घर के काम करने से मना कर दिया और जहर खा लिया और जान देने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलने के बाद खेत पर काम करने गए परिजन सूचना मिलने पर घर पहुंचे और युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद युवती को हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है।