जंगल में नीम के पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, मची सनसनी



संजय दुबे

मड़िहान/मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के नेवढ़िया गांव स्थित मुस्किरा जंगल में नीम के पेड़ से लटकता शव मिलते ही सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि गांव के चौकीदार मुकेश के पिता होरीलाल जंगल से पशुओं को चराकर वापस आ रहे थे कि माँ विंध्यवासिनी डिग्री कालेज के रास्ते में मुस्किरा जंगल में खण्डवर मझारी गांव निवासी शिव पटेल का 18 वर्षीय पुत्र इन्द्रभवन का शव गुरुवार के शाम लगभग 5 बजे मुस्किरा जंगल में नहर किनारे से 200 मीटर दूरी पर नीम के पेड़ से कपड़े की रस्सी से लटकता दिखाई पड़ा। 

बताया जाता है कि जैसे ही चरवाहा गांव में जाकर पुलिस को सूचना देकर वापस मौके पर पहुंचकर देखा तो शव वहां से गायब दिखाई पड़ा। मृतक युवक शिव पटेल को दो पुत्रों में दूसरे नंबर का था। सूचना के घण्टों बाद मौके पर पहुंची संतनगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी रही। इस सम्बंध में थाना प्रभारी हरिश्चन्द्र सरोज ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मौके पर जांच की जा रही है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार