रेलवे ट्रैक पर मिला सीआरपीएफ पुत्र का शव, मची सनसनी



सुमंत सिंह

सेवराई/गाजीपुर। पूर्व मध्य रेलवे दानापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के भदौरा रेलवे स्टेशन से पूरब रेलवे ट्रैक में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गया। मृतक की पहचान गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव निवासी अमीर अली (21) पुत्र इशराज अली के रुप में की गयी। 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की तडके सुबह ट्रैकमैन ईश्वरदयाल पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी लूपलाइन में एक शव पड़ा हुआ था। ट्रैकमैन ने तत्काल इसकी सूचना भदौरा स्टेशन मास्टर को दिया। घटना की सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा दिलदारनगर जीआरपी को दिया गया। सूचना मिलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जूट गयी। 

इसकी सूचना तत्काल आसपास के बाजार व गांव में फैल गई। इसके बाद मृतक का भाई मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान अपने बड़े भाई अमीर अली (21) पुत्र इशराज अली निवासी सेवराई के रूप में किया। इसकी सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पहुंचे वही जीआरपी दिलदारनगर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मृतक के परिजनों के अनुसार अमीर सोमवार की रात से ही घर से गायब था। संभावित ठिकानों पर तलाश किया गया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मोबाइल पर फोन करने पर फोन नहीं लग पा रहा था। बताते चलें कि मृतक के पिता इशराज सीआरपीएफ जवान हैं। वर्तमान समय पंजाब में तैनात है। इस संदर्भ में जीआरपी प्रभारी दिलदारनगर विष्णुकांत मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों के मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार