चलती रोडवेज बस में आग लगने से मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बचे यात्री
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आग पर पाया काबू
संजीत सिंह
मरदह/गाजीपुर। यूपी रोडवेज की चलती बस के टायरों में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। बस चालक को बस में आग लगने की सूचना तत्काल बस रोक दिया। बस में आग लगने की सूचना पर पुलिस पुलिस एवं ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तब तक बस का आधा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। संयोग अच्छा रहा कि बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकल लिया गया था।
थाना क्षेत्र के मटेहु पुलिस चौकी के पास बीती रात मंगलवार को वाराणसी से मऊ होकर बलियां जा रही सवारियों से भरी हुई उत्तर प्रदेश परिवहन की काशी डिपो जनरथ बस के टायरों में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। शोर गुल सुनकर अगल बगल के सैकड़ों लोग मौके के तरफ दौड़ पड़े। सवारियों से भरी हुई जनरथ बस के टायरों में घर्षण के चलते आग लग गई। टायरों में आग लगने के बारे में बस ड्राइवर प्रमोद कुमार सिहं को लुकिंग ग्लास से जानकारी होने पर उसने तत्काल गाड़ी को रोक दिया।
सूचना पर पहुंची मटेहु पुलिस ने लोगों के सहयोग से बस में सवार 39 यात्रियों को बस से सकुशल बाहर निकाला। बस में आग लगने की सूचना पर मऊ से फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर किसी तरह आग पर काबू पाया। पुलिस व बस परिचालक रोहित कुमार ने बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेजा। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
संयोग अच्छा रहा कि किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल चलती बस में आग लगने से बस 60 प्रतिशत तक जल चुका है। इस घटना कि विभाग द्वारा टेक्निकल जांच की जा रही है। इस संबंध में मटेहूं पुलिस चौकी इंचार्ज फुलचंद पाण्डेय ने बताया कि समय रहते बस में सवार सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। किसी को कोई हताहत नहीं हुआ। कुछ लोग घटना को लेकर काफी सहमें हुए थे। जिनको सांत्वना देकर सही कराया गया।