बसपा के सांसद मलूक नागर पर इनकम टैक्स का शिकंजा, कई ठिकानों पर छापेमारी
बिजनौर ! बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा के सांसद मलूक नागर पर इनकम टैक्स टीम ने अपना शिकंजा कसते हुए प्रदेश में स्थित उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है! जिसमें
बिजनौर , नोएडा व हापुड़ स्थित उनके आवास है जहाँ इनकम टैक्स की रेड पड़ी है! बिजनौर विदुर कुटी रोड स्थित मौ. बुखारा में उनके आवास पर इनकम टैक्स की 18 सदस्यों की टीम ने छापेमारी की है! समाचार लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई चल रही थी और उनके आवास पर पुलिस मौजूद थे! सूत्रों का कहना है कि सुबह 8.30 बजे 4 गाड़ियों में भरकर यह टीम आज बिजनौर पहुंची थी! दोपहर 11.30 बजे तक टीम उनके आवास पर डटी हुई थी और किसी को भी अंदर जाने या बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी!’