समाजसेवा और इंसानियत की भावना पैदा करता है रोटरी क्लब

 

० रोटरी क्लब वाराणसी डाउन टाउन के 17वें पदग्रहण समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर केके श्रीवास्तव का उद्बोधन

० संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप गुप्ता और सचिव कौशल नागर को कालर पहनाकर नए सत्र का सौंपा गया कार्यभार

० कोविडकाल में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किए कोरोना योद्धा, चिरईगांव में रोटरी गेट बनवाने की घोषणा भी की गई


जनसंदेश न्यूज

वाराणसी। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर केके श्रीवास्तव ने कहा है कि उनकी संस्था समाज के आखिरी आदमी का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। जब तक गरीबों का सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान नहीं होगा, तब तक भारत में विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। रोटरी क्लब गरीबों की भलाई और सामाजिक विकास के लिए हर मोर्चे पर डटा हुआ है। यह दुनिया की ऐसी संस्था है जो सिर्फ समाजसेवा ही नहीं, इंसानियत की भावना भी पैदा करती है।

श्रीवास्तव रविवार को कैंट इलाके के एक होटल में रोटरी क्लब वाराणसी डाउन टाउन के 17वें पदग्रहण समारोह में बोल रहे थे। क्लब के नवनिर्वचित अद्यक्ष संदीप गुप्ता और सचिव कौशल नागर को पदग्रहण कराने के बाद संस्था के सदस्यों और शहर के गण्यमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए क्लब के गवर्नर ने कहा कि रोटरी क्लब वाराणसी डाउन टाउन ने बनारस के विकास में अनूठा कार्य किया है, जो जिले में मील का पत्थर साबित हुआ है। संस्था ने कई स्कूलों में गरीब तबके के होनहार छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में सहयोग दिया है।

क्लब के गवर्नर ने कहा कि रोटरी एक ऐसी संस्था है जो अपने मानव की सेवा के लिए धन और सहयोग उपलब्ध कराती है। न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी मान और सेवा के लिए संसाधन उपलब्ध कराती है। क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उम्मीद है कि रोटरी क्लब डाउन टाउन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप गुप्ता देश और समाज की तरक्की के लिए नई आधारशिला रखेंगे। इससे रोटरी की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी। श्री गुप्ता ने बनारस के प्रगतिशील गांव चिरईगांव में रोटरी गेट लगवाने और इस गांव में किसानों व बागवानों की तरक्की के लिए हर संभव मदद करने का ऐलान किया।



समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप गुप्ता को पूर्व अद्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल एवं सचिव संदीप अग्रवाल ने कालर पहना कर नए सत्र का कार्यभार सौंपा। इस मौके पर सहमंडल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी दीपक अस्थाना, पीडीजी उत्तम अग्रवाल ने क्लब की डाउन टाउन शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों की तारीफ की और कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब वाराणसी डाउन टाउन का पूरे देश में नाम है।

कार्यक्रम का शुभआरम्भ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर एवं गणेश वंदना से किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अपनी नयी टीम की घोषणा की, जिसमें सचिव कौशल नागर, कोषाध्यक्ष-अनुज भार्गव, क्लब ट्रेनर हेमंत अग्रवाल, उपाध्यक्ष-संजय गुजराती, फ़ाउंडेशन चेयरमैन प्रबोध मेहरा, क्लब सर्विस समीर बर्मन,  मेंबरशिप चेयरमैन आमोद अग्रवाल, पब्लिक इमेज नवनीत रस्तोगी का करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने आगामी वर्ष के लिए विकास कार्यों की रूपरेखा पेश की।

कोरोनाकाल में उम्दा रिपोर्टिंग करने के लिए जनसंदेश टाइम्स के समाचार संपादक विजय विनीत को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। लोकतंत्र के चौथे खंभे की रखवाली करने वाली दुनिया की प्रमुख संस्था रिपोर्टर्स विदाउट बार्डर ने श्री विनीत का नाम दुनिया के तीस सूचना नायकों (इंफार्मेशन हीरोज) में शामिल किया है। इस मौके पर रोटरी उदय के सचिन मिश्रा, नवनीत रस्तोगी एवं दीपक अस्थाना को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।

रोटरी क्लब  के समारोह में अमल सरकार,  दीपक अग्रवाल,  सुनील बंसल, चंद्रा शेखर कपूर, सचिन मिश्रा, सिवानंद सिंह, आनंद बर्मन, अनूप नगर, संदीप बाज़ोरिया, अरविंद केशरी,  नीरज पारिख, घनश्याम गुजराती, मोहन लाल भारद्वाज, चंदर अग्रवाल, चिरईगांव के प्रधान धनंजय सिंह आदि की उल्लेखनीय भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत नागर, प्यारे अग्रवाल और सिद्धार्थ जायसवाल ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार