साथी अधिवक्ता की गिरफ्तारी पर लामबंद हुए अधिवक्ता, एसडीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन



अजय सिंह उर्फ राजू

गाजीपुर। अधिवक्ता की गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोशित सिविल बार संघ अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी कचहरी में जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया।  

सिविल बार संघ अधिवक्ताओं ने मांग किया कि अधिवक्ता रधुपति यादव को गैरकानूनी ढंग से झूठे मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है, जिसे अविलंब छोड़ा जाए। अधिवक्ता के विरूद्ध झूठा अपराध वापस लिया जाये। इसके  अलावा एसडीएम सदर की निलंबन करने के साथ ही इस प्रकरण का जूडिशियल जांच न्यायिक अधिकारी से कराया जाये।

बता दें कि अधिवक्ता रघुपति यादव को रविवार को भूमि विवाद में कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर 151 में चालान कर एसडीएम सदर प्रभाष कुमार के कोर्ट में पेश किया। जहां पर एसडीएम ने अधिवक्ता को जेल भेज दिया था। जेल में बंद अधिवक्ता की लड़ाई में कलेक्ट्रेट और सेंट्रल बार एसोसिएशन भी समर्थन मे आ गए है। तीनों बार एसोसिएशन ने बुधवार को एसडीएम न्यायालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की निर्णय लिया है।

इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार बिन्द, आनंद कुशवाहा, रामानंद गौतम, रामाशंकर कुशवाहा, संजय कुशवाहा, आत्मा यादव, रामयश यादव, दयाशंकर कुशवाहा, राजेश सिंह, दीपक कुमार पांडेय ,आंनद राजभर , राजेन्द्र वर्मा, आदित्य नारायण सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, साधन चक्रवर्ती, सेंट्रल बार के अध्यक्ष फारूक, कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष कलेक्टर बार के अध्यक्ष, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव तारिक सिद्दीकी व अध्यक्षता रामप्रताप यादव ने किया। 














Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो