आभूषण की हेराफेरी करते रंगेहाथ धराई दो महिलाएं व एक पुरूष, व्यापारी ने पुलिस को सौंपा



शाहनवाज खान

गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी के बगल एक सर्राफा की दुकान पर चोरी करते हुए दो महिलाओं केे साथ एक पुरूष को सर्राफा व्यवसायी ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गोपीगंज पुलिस के मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है बुधवार की शाम दो महिला व एक पुरुष के साथ पुलिस चौकी के बगल की एक सर्राफा की दुकान पर पहुँच कर दुकानदार से झाला दिखाने को बोला। दुकानदार उनको झाला देखने के लिए दिया। उसके पश्चात इसी दौरान उन महिलाओं ने झाले को बदलकर नकली झाला दुकानदार को वापस किया, दुकानदार ने शक के आधार पर उन महिलाओं से अपनी दी हुई, झाले को वापस करने को बोला तो वह झगड़ पड़ी। 

दुकान पर बैठी दुकानदार की पत्नी व मां ने जब महिलाओं की तलाशी लिया उनके पास से असली झाला बरामद हुआ। सर्राफा व्यापारी ने पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दयाशंकर ओझा ने पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी की बात को स्वीकार किया और झाला को पुलिस के हवाले किया। गोपीगंज कोतवाली में आरोपी निशा बेगम 50, सकीना 35, चांद बाबू 40 निवासी गणेश गंज मिर्जापुर को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। चांद बाबू इसके पूर्व भी हीरोइन पीने में जेल जा चुका है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार