हैंडपंप में उतर रहे करंट से अंजान युवक ने जैसे ही हैंडल पकड़ा, हुई मौत



आशीष निषाद

अतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के गजेंधरपट्टी अजगरा निवासी सूर्यभान पाल पुत्र जय प्रकाश पाल उम्र 19 वर्ष ,घर के सामने लगे नल पर बीती शाम नहाने गया था। नल में लगे टूल्लू में उतर रहे करंट से अंजान युवक ने जैसे ही नल को पकड़ा। वह उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मृतक दो भाइयों तथा एक बहन में सबसे छोटा था। जिसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। पिता के साथ मुंबई में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहा था। पूरा परिवार इस समय मुंबई से घर पर ही आया हुआ था। पिता जय प्रकाश पाल मुंबई में फर्नीचर का काम करते हैं। मृतक के चाचा शिव प्रकाश पाल द्वारा अतरौलिया थाने में पोस्टमार्टम कराने के लिए तहरीर दे दी गई है। लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा