गांव में स्टेडियम निर्माण करा रहे ग्राम पंचायत सदस्य की पीट-पीटकर हत्या, मचा हड़कंप
शशिकांत चौबे
सोनभद्र। जनपद के जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी गांव में ग्राम पंचायत सदस्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गांव में मनरेगा के तहत कराये जा रहे स्टेडियम निर्माण के दौरान मौके पर पहुंचे आरोपी ने मृतक पर डंडे से हमला कर फरार हो गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक ग्राम पंचायत गोठानी में मनरेगा के तहत स्टेडियम निर्माण कराया जा रहा है। जहां ग्राम पंचायत सदस्य लक्ष्मण (70) मिट्टी भराने का कार्य करा रहे थे। इसी बीच वहां पहुंचे लगभग अपराह्न करीब साढ़े तीन गांव के ही शिववचन ने अचानक लाठी डंडे से प्रहार कर दिया।
हमले में लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन वृद्ध को चोपन सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जुगैल थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गोठानी में मनरेगा के तहत स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान शिववचन नाम के व्यक्ति ने वृद्ध के ऊपर हमला बोल दिया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।