दूध टैंकर में भरा था विदेशी शराब, चंदौली पुलिस ने पांच तस्करों को दबोचा



जावेद अंसारी

चंदौली। सैयदराजा पुलिस व स्वाट टीम ने सटिक मुखबिरी पर संयुक्त रूप से घेराबंदी कर बिहार प्रांत ले जायी जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी। अवैध शराब को तस्कर हरियाणा से बिहार प्रांत में चल रहे विधानसभा चुनाव में बेचने के लिए ले जाने की फिराक में थे। पुलिस कार्यवाही में पांच शराब तस्कर भी हत्थे चढ़े। पुलिस ने एक कार व एक दुग्ध टैंकर से 2384 बोतल अवैध शराब बरामद की। उक्त मामले का एसपी हेमंत कुटियाल ने गुरुवार को पुलिस लाइन में खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि बिहार प्रांत में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद पुलिस शराब समेत अन्य नशीली व अवैध वस्तुओं के परिवहन पर पैनी नजर रखे हुए। इसी बीच चेकिंग अभियान चला रहे सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत व क्राइम ब्रांच प्रभारी अभय कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति हुंडई कार व दो व्यक्ति दूध वाले टैंकर में शराब को बड़ी मात्रा छिपाकर ले जा रहे हैं। 

सूचना मिलने के बाद हरकत में आयी पुलिस टीमों ने नेशनल हाइवे पर वाहनों की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इसी बीच नौबतपुर के पास एक हुंडई कार व दूध टैंकर आता दिखा, जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी के दौरान दोनों वाहनों से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए शराब तस्करों से पूछताछ कि तो उन्होंने बताया कि बिहार प्रांत में शराब की सप्लाई करने जा रहे थे। विधानसभा चुनाव होने के कारण इन दिनों बिहार प्रांत में शराब की डिमांड काफी बढ़ गयी है। पुलिस ने हरियाणा प्रांत निवासी पांचों तस्करों को खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार