गंगा की बीच धारा में नाव से नदी में कूदी बहन, बचाने कूदे भाई की मौत



संजय दुबे

मीरजापुर। मां के साथ नहीं रहने की बहन की जिद के बावजूद भाई द्वारा ले जाने से क्षुब्ध बहन ने बीच गंगा में चलती नाव से छलांग लगा दिया। इस दौरान बहन को बचाने के लिए गंगा में कुदा भाई डूब गया। गंगा में कूदी बहन को मल्लाहों ने बचा लिया, वहीं भाई गहरे पानी में डूब गया। 

चील्ह थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव निवासी दादा पुत्र स्वर्गीय उदय कुमार उम्र 15 वर्ष अपनी बहन रोशनी को गांव में चाचा के घर से लेकर मां के पास लेकर जा रहा था। जिससे क्षुब्ध होकर बहन रोशनी में गंगा नदी के बीच में नाव से छलांग लगा दिया। इस दौरान बहन को बचाने के लिए भाई दारा भी कूद गया। गंगा नदी में कूदे बहन को तो मल्लाहों ने बचा लिया, लेकिन भाई डूब गया। 

बताया जाता है कि भटेवरा गांव निवासी लापता किशोर की मां जिले के पक्का पोखरा में किराए के मकान पर रहती है। वही मां के साथ दो भाई भी रहते थे। बहन रोशनी गांव में अपने चाचा के घर पर ही रहा करती थी। मंगलवार को भाई दारा अपनी बहन रोशनी को लेने के लिए गांव गया, जहां पर बहन आने के लिए तैयार नहीं थी। बड़े मान मनोवल के बाद जब बहन तैयार हुई तो भाई उसे लेकर पक्का पोखरा आ रहा था। 

इस दौरान दल्लापट्टी गंगा घाट से दोनों नाव पर बैठकर आ रहे थे कि रोशनी ने गंगा नदी में छलांग लगा दिया। इस दौरान बहन को बचाने के लिए कुदा भाई गंगा नदी में डूब गया। घटना के बाद चील्ह पुलिस व शहर कोतवाली पुलिस गोताखोरों के माध्यम से डुबे किशोर की तलाश में जुटी हुई है। देर शाम तक लापता भाई का पता नहीं चल पाया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार