घर जा रहा था युवक, अचानक बाइक पर ही गिर गया पीपल का पेड़, चपेट में आकर हुई मौत
जावेद अंसारी
चन्दौली। क्षेत्र के धरौली गांव के पास सोमवार की देर शाम एक 38 वर्षीय युवक के बाइक पर पीपल का पेड़ गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना भगवानपुर जिला भभुआ निवासी रमेश कुमार सिंह 38 वर्ष मुगलसराय से धरौली के रास्ते अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह धरौली गांव के समीप पहुंचा कि अचानक पीपल का पेड़ उसके बाइक पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज आवाज सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल अपने निजी साधन से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजन भारी संख्या में पोस्टमार्टम हाउस पर इकट्ठा हो गये।