मारपीट का वीडियो बना रहे भाजपा कार्यकर्ता को बैठाया थाने, दलबल के साथ पहुंच गये भाजपा विधायक

सीओ सदर कर रहे मामले की जांच



पवन यादव 

चील्ह/मीरजापुर। भाजपा कार्यकर्ता को थाना प्रभारी चील्ह द्वारा मारना व मोबाइल छीनना महंगा पड़ गया। जिसको लेकर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र चील्ह थाना पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर थानाध्यक्ष चील्ह को फटकार लगायी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने चील्ह थाना प्रभारी के इस घटना की जांच सीओ सदर से कराने को कहा। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार को क्षेत्र के चंदेल डड़िया गांव में आबादी की जमीन पर सामुदायिक ही शौचालय बनाने को लेकर दो लोगों में प्रभारी खंड विकास अधिकारी रोशनी यादव की मौजूदगी में मारपीट कर रहे थे। इस बीच चन्देल डड़िया गांव का ही एक भाजपा कार्यकर्ता जोगेश्वर बिंद घटना की वीडियो बनाने लगा।  

वीडियो बनाते देख प्रभारी खंड विकास अधिकारी कोन ने वीडियो बनाने वाले को पुलिस के हवाले कर दिया। भाजपा कार्यकर्ता जोगेश्वर बिंद का आरोप है कि थाना प्रभारी छोटक यादव ने  मारपीट कर मेरा मोबाइल छीन लिया। बूथ कार्यकर्ता को पुलिस द्वारा थाने पर बैठाए जाने की सूचना पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र दर्जनों कार्यकर्तओं के साथ चील्ह थाना पर पहुंच कर हंगामा करते हुए थाना प्रभारी चील्ह को फटकार लगाई तथा घटना की जानकारी उच्चाधिकारी को दी। 

जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा चील्ह थाना पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया उन्होंने कहा कि मामला संगीन है, इसलिए इसकी जांच सीओ सदर से कराई जाएगी। बताया जाता है कि मामला संगीन देखते हुए चील्ह पुलिस ने मोबाइल वापस कर भाजपा कार्यकर्ता जोगेश्वर बिंद को छोड़ दिया। अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि घटना की जांच सीओ सदर से कराने के पश्चात उचित कार्रवाई की जाएगी।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार