चंदौली में हत्या का आरोपी बीडीसी गिरफ्तार, किशोरी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप



जावेद अंसारी

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने बसिला (चौनपुरवां) में किशोरी के संदिग्ध मौत के मामले में मुख्य आरोपी बसिला गांव निवासी बीडीसी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में निरूद्ध कर जेल भेज दिया। जिसने पिछले दिनों गांव की एक किशोरी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप है। 

विदित हो कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के सिवान स्थित तालाब में तीन अक्तूबर को एक किशोरी का शव बरामद हुआ था। परिवार और ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त की थी। परिवार के लोगों की तहरीर के बाद मामले में नया मोड़ आ गया। 

लोगों ने आरोप लगाया कि गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने किशोरी को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित किया। इसी के बाद तनावग्रस्त किशोरी ने परिवार के लोगों के साथ झगड़ा करके शाम को घर से निकल गई। जांच के दौरान पुलिस ने सर्विलांस की मदद से किशोरी और बीडीसी के मोबाइल की जांच की तो मामला सामने आ गया। पुलिस की ओर से जांच पड़ताल की सूचना के बाद आरोपी बचने के लिए दूसरी जगह भागने की फिराक में जुट गया। 

पुलिस ने आरोपी को नगर स्थित सर्विस रोड से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि किशोरी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार