महिलाएं अपने मान सम्मान के लिए खुद मुकाबला करें : जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय




 सतेंद्र सिंह 

महिलायें स्वयं में एक शक्ति है, वे अपनी शक्ति को पहचानें और पूरे आत्म विश्वास के साथ अपने सम्मान की रक्षा के लिए स्वयं तैयार करें तथा अपने मान-सम्मान के लिए खुद को अन्दर से मजबूत बनाये और हर मुश्किल का डट कर मुकाबला करें
जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने कहा कि महिलायें स्वयं में एक शक्ति है, वे अपनी शक्ति को पहचानें और पूरे आत्म विश्वास के साथ अपने सम्मान की रक्षा के लिए स्वयं तैयार करें तथा अपने मान-सम्मान के लिए खुद को अन्दर से मजबूत बनाये और हर मुश्किल का डट कर मुकाबला करें। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा और उनको स्वालांबी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा उनके सम्मान एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा कर रहा है और समाज में नारी के प्रति व्याप्त रूढ़िवादिता को मानसिक रूप से बदलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं पूरे उत्साह और आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ें और देश एवं राष्ट्र के निर्माण में अपनी गरिमापूर्ण भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि उनके सतत् प्रयासों से जिला बिजनौर में महिला और पुरूष के लैंगिक अनुपात बहुत बेहतरी आई है, विगत में यह अनुपात 873 था जबकि वर्तमान में 945 तक पहुंच चुका है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि शीघ्र ही जिला बिजनौर लैंगिक अनुपात में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर लेगा।  
जिलाधिकारी  आज शनिवार को विकास भवन के सभागार में महिला शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा और महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति अभ्रद व्यवहार करने वाले लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जायेगा। उन्होने कहा कि महिलायें एवं बालिकायें अपने मान-सम्मान के लिए खुद को अन्दर से मजबूत बनाये और हर मुश्किल का डट कर मुकाबला करें। उन्होंने जिला प्रशासन का आहवान किया कि कन्या भूर्ण हत्या रोकने के लिए व्यापक स्तर क़दम उठाएं और अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों में सीसीटीवी फूटेज की गहनता के साथ मानिटरिंग कराएं। 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार