पूर्व विधायक के हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर ने पेट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ बरसाई गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर



अजय सिंह उर्फ राजू

गाजीपुर। जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र के देवचंदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने दो चौकीदारों को गोली मार दी। वारदात में एक चौकीदार की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई। गोली चलाने वाला बदमाश हिस्ट्रीशीटर शनि उर्फ कर्मवीर सिंह है, जिसने पूर्व विधायक हत्याकांड का आरोपी है।

सूचना के मुताबिक देवचंदपुर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर शनि उर्फ कर्मवीर सिंह बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे चार पहिया दो वाहनों से 10 से 12 गुर्गों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंचा। वाहनों में तेल भरवा रहा था उसी दौरान चाौकीदार शिवमूरत बंदूक लिए बाहर निकले। उन्हें देखते ही शनि बोला बंदूक मत दिखाओ। हमारे पास बहुत असलहे हैं। इसके बाद उनके साथियों से फायरिंग करने को कहा तो उसके गुर्गों ने दो तीन राउंड हवाई फायरिंग की। 

पंप मालिक के मना करने पर शनि और भड़क गया और वाहन से नीचे उतरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा। पंप के दूसरे चाौकीदार 55 वर्षीय त्रिभुवन नारायण सिंह को एक गोली लग गई। इसके बाद त्रिभुवन अपनी बंदूक लेने दौड़कर अंदर गए लेकिन बदमाशों ने दौड़ाकर उनके सिरपर गोली मार दी। इसके बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। 

त्रिभुवन और शिवमूरत को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने त्रिभुवन को मृत घोषित कर दिया। पंप संचालक अजय पांडेय ने शनि, आनंद उर्फ ढोलक सहित 10 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। 

एसपी ओमप्रकाश सिंह घटना के तुरंत बाद मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पत्रकारों को बताया कि अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। हिस्ट्रीशीटर शनि वर्ष 2008-09 में विधायक बीजू पटनायक की हत्या कर सुर्खियों में आया था। वह सैदपुर थाने का टाप टेन अपराधी भी है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा