यूपी बीजेपी कार्यालय के सामने महिला ने लगाई खुद को आग, हालत नाजुक, मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक बड़ी घटना हो गई। महराजगंज जिले की एक महिला ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने आकर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद मीडियाकर्मी व सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से आग काबू पाकर महिला को अस्पताल भेजवाया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। महिला ने किन परिस्थितियों में आग लगाई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका। 

महिला महराजगंज के हजरतगंज निवासी है। जिसका नाम अंजना तिवारी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला की शादी अखिलेश तिवारी (35) से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच डाइवोर्स हो गया था। जिसके वह महिला धर्म परिवर्तन करके आसिफ नाम के युवक से शादी रचाई थी।

शादी के बाद आसिफ रजा सऊदी चला गया था। महिला के मुताबिक आसिफ के परिजन उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने बीजेपी कार्यालय के गेट नंबर 2 पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली।

महिला के मुताबिक वह स्थानीय थाने में गई थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद वह इंसाफ के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती थी, लेकिन मुलाकात न होने से निराश होकर महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार