कोटा आवंटन के खुली बैठक में हुआ विवाद, एक युवक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप



रोशन जायसवाल

बलिया। जनपद के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में कोटा आवंटन को लेकर चल रही खुली बैठक में एक गोली युवक की गोली मार दी गई। गोली चलने की घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन तब तक युवकी की मौत हो गई। 

प्राप्त सूचन के मुताबिक रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्जनपुर गांव में गुरुवार अपराह्न 1 बजे कोटा आवंटन को लेकर खुली बैठक बुलाई गई थी। खुली बैठक के दौरान हुए विवाद में अचानक दो पक्ष आमने-सामने आ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दुर्जनपुर निवासी जय प्रकाश पाल (40) पुत्र गुमानी पाल को गोली मार दी। जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया। 

गोली चलने से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो