होटल के करीब मिला अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, चर्चाओं का बाजार गर्म



रविन्द्र श्रीवास्तव

नन्दगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र सहेड़ी मोड़ स्थित शक्ति होटल से करीब 100 मीटर दूर 50 वर्षीय युवक का शव गुरुवार की सुबह मिलने से सनसनी फैल गई। मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई यह कोई बता नही पाया। पुलिस शव की  शिनाख्त में जुट गई है। 

हल्का प्रभारी बृजेश मिश्र ने बताया कि सहेड़ी गांव का योगेंद्र नामक ब्यक्ति ने सूचना दिया कि सहेड़ी मोड़ के पास शक्ति होटल से 100 मीटर दूर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शिनाख्त में जुट गई। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद शिनाख्त नही हो पाई। पुलिस ने पहचान के लिए शव को सदर अस्पताल के मर्चरी हाउस में रखवा दिया। मृतक मटमैला रंग के चेक का शर्ट सफेद पैंट व लाल काला रंग का जूता पहना हुआ था। वहीं क्षेत्र में शव मिलने से हड़कंप मच गया हैं। लोग तरह तरह की कयास लगाने में लगे हुए हैं।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार