रोटरी क्लब और केआरके का महमूरगंज में मेगा रक्तदान शिविर



संस्था के पदाधिकारियों ने किया 32 यूनिट रक्तदान

रक्तदान से ही अनमोल जान को बचाया जा सकता है

वाराणसी। रोटरी क्लब और केआरके रविवार को माहेश्वरी भवन महमूरगंज में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान-महादान है। इस अभियान से लोगों की जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

मेगा रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब डाउनटाउन के अध्यक्ष संदीप गुप्ता के आह्वान पर संस्था के सदस्यों ने 32 यूनिट रक्तदान किया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। मुख्य अतिथि सीएमओ डा.वीबी सिंह ने कहा कि रक्तदान से ही अनमोल जान को बचाया जा सकता है। हर इंसान के शरीर से रोजाना पुराने रक्त का क्षय होता रहता है और नया रक्त बनता रहता है। आमतौर पर एक बार में करीब 350 ग्राम खून ही लिया जाता है जो चौबीस घंटे में दिए गए रक्त के तरल भाग की पूर्ति कर लेता है। ऐसे में लोगों को रक्तदान करने में कतई नहीं हिचकना चाहिए।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि दीपक अस्थाना, राजेश गुप्ता, संजय अग्रवाल, शिवानंद सिंह, मनीष अग्रवाल, मनीष राज, दीपक अग्रवाल ने मेगा रक्तदान शिविर के आयोजकों की सराहना की।

डाउनटाउन के अध्यक्ष संदीप गुप्ता और उनकी पत्नी आकांक्षा गुप्ता ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर क्लब के सेक्रेटेरी कौशल नागर, अनुज भार्गव, हेमंत अग्रवाल, प्रशांत नागर, अनिल कुमार अग्रवाल, समीर बर्मन, अरविंद केशरी, ममता केशरी, पंकज शाह, अखिलेश गुप्ता, नवनीत रस्तोगी, प्रबोध मेहरा, सिद्दार्थ जैसवाल, मोहन लाल, चंदर अग्रवाल , ऋषि वाही, अनुराग अग्रवाल, अंशुमन सरकार, अमित वर्मा, मयंक देवांशी, धनंजय मौर्या, संजीवन मौर्या, संजय गुजराती, राजकुमार कंचनदानी, नीरज पारिख आदि लोग मौजूद थे।



 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार