घर में सामान लेने गई किशोरी को सांप ने डंसा, मौत से कोहराम
आशीष निषाद
अतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के छितौनी खास गांव में बीती शाम एक किशोरी को सांप ने डंस लिया। आनन-फानन में उसे निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना के मुताबिक छितौनी खांस निवासी ज्ञानचंद प्रजापति की 16 वर्षीय पुत्री महिला रविवार की शाम घर के अंदर कुछ सामान लेने गई हुई थी। इस बीच घर में घात लगाये बैठें सांप ने उसे डंस लिया। जिससे वह तड़पने लगी। परिजनों को इसकी जानकारी लगते ही आनन-फानन में उसे लेकर बसखारी किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में जा रहे थे। इस बीच रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। जिससे पूरे घर में कोहराम मच गया।