बीच राह में पति-पत्नी से असलहे की नोंक पर लूट, बाइक और नगदी लूट भागे बदमाश
अमित राय
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के बेरमा बखालिस त्रिमुहानी के पास सोमवार की रात बदमाशों ने एक दम्पत्ति को निशाना बनाते बाइक व नगदी लूट कर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी तो की लेकिन सफल नहीं हुई।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी प्रमोद यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव अपनी पत्नी के साथ कहीं गया था। सोमवार की रात करीब नौ बजे अपने घर वापस आ रहा था जैसे ही जीयनपुर कोतवाली के बेरमा बखालिस त्रिमुहानी के पास पहुंचा कि बाइक पर सवार असलहों से लैस लूटेरों ने उसे रोक लिया और उसकी बाइक छीन ली जाते जाते बदमाशों ने उसकी पत्नी के पर्स से तीन हजार रुपये नगदी भी लेकर फरार हो गये। लूट का शिकार प्रमोद ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तो पहुंची लेकिन लूटूरों को पकड़ने में असफल रही।