देवों के देव महादेव की ये अभिनेत्री को ड्रग्स खरीदते समय गिरफ्तार, एनसीबी ने साथी के साथ दबोचा
जनसंदेश न्यूज़
मुंबई। एनसीबी ने देवों के देव महादेव की एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, उनके पास से 99 ग्राम गांजा जब्त हुआ था। एजेंसी के मुताबिक, दो लोगों को अरेस्ट किया गया है, जिन्हें 8 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा।
एएनआई के अनुसार, “मुंबई जोनल यूनिट की एक टीम ने माछीमार, वर्सोवा में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से वह 99 ग्राम गांजा जब्त करने में सफल रही। दो व्यक्तियों- एक फैजल और टीवी अभिनेत्री प्रीतिका चौहान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को अदालत में भी पेश किया जा चुका है। वे 8 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।”
बता दें कि एनसीबी इस समय सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल की जांच कर रही है। जांच एजेंसी की ओर से एक और ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ है। वह अभी तक 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एनसीबी की टीम ने सिविल ड्रेस में मुंबई के वर्सोवा के दो इलाकों में छापेमारी की थी, जिसमें एक्ट्रेस को रंगे हाथों पकड़ा।