रात के अंधेरे में घर में घूसा युवक, ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा, ससुर बोला, बहु का रिश्तेदार बनकर कई बार.....


ससुर ने बताया कि बहु का रिश्तेदान बनकर कई बार घर पर आया





अजय सिंह उर्फ राजू

जखनिया/गाजीपुर। कोतवाली भुुड़कुड़ा अंतर्गत जलालपुर चौकी के चक फातमा उर्फ बैरक गांव की नरपत चौहान के घर बृहस्पतिवार की रात में सैदपुर कोतवाली अंतर्गत मुर्तजापुर गांव का उमेश चौहान पुत्र रामलाल चौहान 11.00 बजे रात में घर में घुस गया। रात में घरवालों की नींद खुलने पर लोगों ने दौड़ाकर उमेश को पकड़ लिया। 

सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचकर उमेश को लेकर चौकी आए। जहां पर शुक्रवार की दोपहर पंचायत होती रही लेकिन मामला ना बनने पर पुलिस कोतवाली लाई। नरपत चौहान ने बताया कि मेरी बहू का मायका मुर्तजापुर गांव में है। यह लड़का कई बार मेरे घर रिश्तेदार बन कर आया था। लेकिन हम लोगों ने उसे घर से भगा दिया था। लेकिन रात में या फिर बिना बताए घर में घुस गया था। जिसकी जानकारी होने पर हमलोग इसे पकड़कर चौकी पर सूचना दी। मेरा लड़का दुबई में नौकरी करता है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में है लड़के को बैठाया गया है।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार