बिजनौर शहर में डीएम ने चलाया सफाई अभियान
सतेंद्र सिंह/ बिजनौर
बिजनौर शहर में आज जिला अधिकारी रामाकांत पांडे ने अधिकारियों के साथ नगर में सफाई अभियान चलाया साथ ही पॉलिथीन क्लीन अभियान के तहत कूड़े के ढेर में पड़ी पॉलिथीन निकाली। शहर की सब्जी मंडी, फल मंडी, राम का चौराहा सहित अन्य जगह पर सफाई अभियान चलाया गया।
इतना ही नहीं डीएम रमाकांत पांडे ने खुद कूड़े के ढेर में से पॉलिथीन निकाली जिससे वंहा मौजूद अधिकारी देखते ही रह गए और वह भी इस सफाई अभियान में सहयोग देने लगे। कुछ कर्मचारियों ने हाथों में बैग ले रखे थे जिसमें पॉलिथीन भरी जा रही थी, वही इस अभियान के तहत डीएम रमाकांत पांडे ने बताया कि अभी बारिश खत्म हुई है। सभी शहरों और गांव में सफाई अभियान जरूरी है, बीमारी ना फैले इसी के चलते हर जगह पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि पॉलीथिन का प्रयोग ना करें।