जिले के टॉपटेन अपराधी की पत्नी को घर में घूसकर मारी गोली, परिवार के साथ सो रही थी महिला
अजय सिंह उर्फ राजू
गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित ददरी घाट के समीप अज्ञात बदमाशों ने महिला को गोली मार दिया। इस हमले में घायल महिला को परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
ददरी घाट स्थित हनुमान मंदिर कालोनी निवासी रितिका 25 वर्ष पत्नी बहादुर मल्लाह अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी। इसी दौरान अचानक दो अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की देर रात रितिका के घर में घुसकर गोली मार दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। वहीं गोली की आवाज सुनकर कालोनियों में रहने वाले लोगो की भीड़ जुट गई।
उन्होंने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की छानबीन में जुटी रही। वहीं महिला का पति कोतवाली का टापटेन अपराधी बताया जा रहा है। इस मामले में शहर कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला का पति टाप टेन अपराधी है घटना की अभी तक उसने कोई तहरीर नहीं दी है। मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद ही कुछ बताना संभव हो पाएगा।