टीपारपी घोटाला: एफआईआर में रिपब्लिक नहीं, इंडिया टूडे का नाम, मुंबई पुलिस की जमकर किरकिरी
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। टीआरपी के तथाकथित घोटाले को लेकर मुंबई पुलिस की उस समय जमकर किरकिरी हुई। जब एफआईआर की कॉपी में रिपब्लिक नहीं बल्कि इंडिया टूडे का नाम शामिल था, जबकि मुंबई पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कांफ्रेंस में रिपब्लिक टीवी का नाम लेकर टीआरपी कांड का खुलासा किया था। इस मामले में जमकर हुए बवाल के बाद मुंबई पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि जांच में इंडिया टुडे के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है और आरोपियों ने रिपब्लिक टीवी का ही नाम लिया था।
दरअसल कल ही प्रेस वार्ता कर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने रिपब्लिक सहित तीन टीवी चैनलों पर पैसे देकर टीआरपी खरीदने का आरोप लगाया था। इस दौरान परमबीर सिंह ने इंडिया टुडे के खिलाफ एफआईआर होने की बात नहीं बताई थी। मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मिलिंद भरांबे ने कहा है कि एफआईआर में इंडिया टुडे का नाम है, लेकिन न ही किसी आरोपी ने और न ही गवाह ने इस दावे की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आरोपियों और गवाहों ने रिपब्लिक टीवी, फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा का नाम लिया है।