देवता को खुश करने के नाम पर ढोंगी बाबा ने पहले महिला, फिर उसकी पुत्री, बहन और समधन के साथ किया बलात्कार, बनाया अश्लील वीडियो

महिलाओं के प्रतिकार के बाद बाबा ने साथियों के साथ मिलकर अश्लील वीडियो किया वायरल

चढावे के नाम पर बाबा ने महिलाओं से 3 लाख रुपये भी ऐंठे



जनसंदेश न्यूज़

राजस्थान। बूंदी जिले में एक ढोंगी बाबा ने चार महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया। ढोंगी बाबा ने दलित महिलाओं का देवता को खुश करने के नाम पर अपनी हवस का शिकार बनाया। यहीं नहीं उक्त बाबा ने महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाकर साथियों से उनका यौन शोषण करवाया। जब महिलाओं ने इस प्रतिकार किया तो बाबा महिलाओं की अश्लील वीडियो वायरल कर दी।

पुलिस से शिकायत ने उक्त ढोंगी बाबा पर आरोप लगाते हुए बताया कि बाबा से उनकी मुलाकात 10 माह पूर्व मजदूरी करने के दौरान हुई। ढोंगी बाबा ने खुद के शरीर में देवता आने का दावा किया। उसके बाद देवता को खुश करने के बहाने रात्रि में चढ़ावे के साथ उनमें से एक महिला को बुलवाकर उसके साथ रेप किया।

उसके बाद देवता के खुश हो जाने पर महिला की राशि दोगुनी हो जाने और पुत्रविहीन महिला को पुत्र होने का झांसा दिया। बाबा के झांसे में आने के कारण रेप पीड़िता ने अपनी छोटी बहन, उसकी पुत्रविहीन 22 वर्षीय पुत्री और अपनी समधन की राशि दोगुनी करवाने के लिए बारी-बारी से ढोंगी बाबा के पास चढ़ावा देकर रात में भिजवाया। ढोंगी बाबा ने उनके साथ बारी-बारी से रेप किया।

पीड़िताओं का आरोप है कि इस दौरान ढोंगी बाबा ने अपने चार साथियों के सहयोग से चारों महिलाओं के अश्लील विडियो बनवा लिए। बाद में पीड़िताओं को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ढोंगी बाबा ने महिलाओं का अपने साथियों से भी यौन शोषण करवाना शुरू कर दिया।

थक हार कर जब पीड़िताओं ने ढोंगी बाबा के बुलावे पर रात में जाना बंद कर दिया तो बाबा और उसके साथियों ने उनके अश्लील विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पीड़ित महिलाओं का यह भी आरोप कि इन 10 माह के दौरान ढोंगी बाबा ने उनसे चढ़ावे के नाम 3 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। इस बारे में महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया का कहना है कि मामले की जांच डीएसपी गोपीचन्द मीणा कर रहे हैं।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा