अवैध कॉलोनी पर एक बार फिर गरजा बाहुबली, कॉलोनी पर चला बुलडोजर
सतेंद्र चौधरी
बिजनौर – उप जिलाधिकारी सदर, विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा आज बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध आवासीय कालोनी के ध्वास्तीकरण की कार्यवाहीकी गई।एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजनौर नगर के चक्कर रोड पर पराग डेरी से आगे बाईं तरफ़ अवैध रूप से विनियमित क्षेत्र बिजनौर से ग्राम रामपुर बकली के खसरा नम्बर-322, 322/1,322मी0, 323, 318, 320, 321, ई237/2मी0, 233 में बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए आवासीय कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है, जिसके अंतर्गत संबंधित काॅलोनी में की गई चहारदीवारी, वह मकान निर्मित सड़क एवं विद्युतिकरण के लिए लगाए गए विद्युत खम्बों को भी ध्वस्त कर दिया गया है।