परमहंस दास बैठे आमरण अनशन पर, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग
अयोध्या। अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार सुबह पांच बजे से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। परमहंस दास का कहना है कि भारत में हिंदुओं की संख्या किसी अन्य धर्म के लोगों से ज्यादा है इसलिए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए। अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक और धारा 370 को समाप्त कर यह साबित कर दिया है कि देश हित में वह कुछ भी कर सकते हैं।
अब उन्हें भारत को हिंदू राष्ट्र भी घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ तो सर्वाधिक आबादी के आधार पर पाकिस्तान मुस्लिम राष्ट्र घोषित किया गया था लेकिन भारत आज भी हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं हो पाया है। इसलिए मेरी मांग है कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए। इसके अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को भारत वापस लाकर उन्हें यहां की नागरिकता प्रदान की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मेरी मांग स्वीकार नहीं की जाएगी तब तक मैं अन्न, जल का त्याग कर यूं ही आमरण अनशन पर बैठा रहूंगा।