आतंक का पर्याय बने बंदर, महिला को दौड़ाया, छत से गिरकर हुई मौत
सुमंत सिंह
सेवराई/गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के सतरामगंज बाजार सहित क्षेत्र के गांवों में बंदरों के आतंक का पर्याय बन चुका हैं। वहीं मंगलवार को बंदरों के हमले से छत से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सतरामगंज बाजार के बस स्टैंड मुख्य मार्ग स्थित अपने मकान में खाना खाने के बाद छत पर गेहूं सुखा रही धनवंती देवी (68) पर बंदरों के एक समूह ने हमला बोल दिया। जिससे घबरा कर भागने के चक्कर में वृद्ध महिला धनवंती छत के नीचे आंगन में गिर गई। आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज कराया। जहां इलाज के दौरान घायल वृद्ध धनवंती की मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल था । बताते चलें कि अशोक चौरसिया मूल रूप से गहमर के निवासी हैं अपने व्यवसाय के लिए कई दशकों से सतरामगंज बाजार में ही मकान बनाकर रहते थे।