बलिया गोलीकांड: आरोपी के बचाव में उतरे भाजपा विधायक, बोले, आत्मरक्षा में चलाई गोली



जनसंदेश न्यूज़

बलिया। जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में हुए हत्याकांड में भाजपा विधायक आरोपी के बचाव में खड़ हो गये है। हालांकि पुलिस इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी धीरेन्द्र सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। 

इस बीच भाजपा विधायक ने आरोपी का बचाव करते हुए कहा कि धीरेन्द्र ने आत्मरक्षा में गोली चलाई है। बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि धीरेंद्र सिंह अगर आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाया होता, तो कम से कम उसके परिवार के दर्जनों लोग मार दिए गए होते. जिस तरह से प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रहा है, मैं आग्रह करूंगा कि दूसरे पक्ष की बात भी करें।

बलिया विधायक ने कहा, ‘अगर आरोपी ने गोली चलाई तो वो आत्मरक्षा में चलाई है, ये अपराध हो सकता है लेकिन आत्मरक्षा के लिए ही लाइसेंस मिलती है। लेकिन उनके सामने मरने और मारने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

इसके पहले शुक्रवार की दोपहर वाराणसी एडीजी जोन ब्रज भूषण गांव में पहुंचे और मृतक के परिजनों तथा ग्रामीणों से वार्ता कर मामले की जानकारी ली। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई में तेजी लाते हुए इस मामले में सात लोगों को अरेस्ट किया। गोलीकांड के मामले में कुल आठ नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा