बिजनौर के नहटौर में नकली ब्रांडेड माल बरामद




  सतेंद्र चौधरी

बिजनौर के नहटौर में कई ब्रांडेड कम्पनी का फर्जी मर्का लगाकर शर्ट बनाने का काम बड़े पैमाने पर चल रहा था। कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगभग तीस लाख की दो हजार के करीब कंपनी का फर्जी टैग लगी हुई शर्ट पकड़ी आरोपियों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी ।आपको बतादें कि मोहल्ला सराय रजब अली मे एक फेक्ट्री में कई ब्रांडेड की नकली मार्का लगाकर पड़े पैमाने पर शर्ट बन रही थी। जिसकी सूचना किसी ने कम्पनी को कर दी तो कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि नीरज कुमार दहिया ने पुलिस अधीक्षक बिजनौर को मामले से अवगत कराते हुए बताया कि नहटौर के मोहल्ला सराय रजब अली निवासी सरफराज पुत्र महमूद द्वारा ब्रांडेड कंपनियों की शर्ट को को कॉपी राइट करके ऑनलाइन करने के कई जगह माल सप्लाई कर रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर ने नहटौर पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के आदेश जारी किए। जिसके।चलते सोमवार को कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह,कस्बा इनचार्ज अशोक कुमार,एसएसआई सुदश पाल के साथ मोहल्ला सराय रजब अली में कंपनी के कुछ प्रतिनिधियों के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई में मौके से दो हजार के करीब कई अलग-अलग कंपनियों की शर्ट व दो सिलाई मशीन भी बरामद की गई। पुलिस सरफराज पुत्र महमूद , शुएब व साद पुत्र सरफराज निवासी मोहल्ला सराय अली को पकड़ कर थाने ले आए। कोतवाल एसपी सिंह ने बताया की कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार दहिया की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।मौके से ब्रांडेड कंपनी की फर्जी टैग लगी अलग अलग कम्पनी की 1800 शर्ट व कई मशीन बरामद की गई और तीन लोगो को मौके से गिरफ्तार किया गया है।जबकि पकड़े गए माल की कीमत लगभग 30 लाख रुपए हैं।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार