सड़क पार कर रही महिला को बोलेरो ने मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत, दुधमुंहे ही हालत नाजुक



फैयाज मंसूरी

मऊआइमा/प्रयागराज। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम मौलवी का पूरा पिलखुआं निवासनी एक महिला अपनी पुत्री तथा दुधमुंहे बच्चे को लेकर सड़क पार कर रही थी। इस बीच सरपताही नहर फोर लेन पर तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो उन सबको कुचलते हुए प्रतापगढ़ की ओर भाग गयी। घटना में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि दुधमुंहे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे एसआरएन में भर्ती किया गया है। सूचना पर रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। तथा परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार मऊअआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम मौलवी का पूरा पिलखुआं निवासनीय नीतू देवी 24 वर्ष पत्नी राजेश कुमार अपनी पुत्री मानसी देवी 4 वर्ष तथा दुधमुंहे बच्चे डेढ माह को लेकर मयके शीतलपुर कमलानगर गयी थी। बताते हैं कि कई दिनों के बाद सोमवार को तीन बजे के करीब वह विक्रम से ससुराल के लिए चली। 

बताया गया है कि जैसे नीतू देवी बच्चों को लेकर सरपताही नहर निरंकारी भवन प्रयागराज एवं प्रतापगढ़ हाई वे पर विक्रम से उतर कर सड़क पार करने लगी, तभी तीव्र गति से प्रयागराज की ओर से आ रही अज्ञात बोलेरो नीतू देवी 24 और उसकी 4 वर्ष की बच्ची मानसी को कुचलते हुए प्रतापगढ़ की ओर भाग गयी। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। देखा कि नीतू देवी 24 वर्ष पत्नी राजेश कुमार तथा उसकी चार वर्षीय पुत्री मानसी देवी की मौत हो चुकी है, जबकि डेढ माह के मासूम बच्चा गंभीर रूप से  घायल है। 

सूचना पर पुलिस और परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने मां और बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। तथा डेढ माह के मासूम को एस आर एन में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार