नगर की शांति खराब करने वालों के मंसूबे नही होंगे सफल : डीएम




बरहज में हुए विवाद पर डीएम व एसपी ने की जनता के साथ बैठक

बरहज, देवरिया। रविवार की सुबह बरहज नगर में भाजपा सभासद एवं फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बीच हुए विवाद को लेकर, सोमवार की दोपहर डीएम अमित किशोर व एसपी डा  श्रीपति मिश्र ने नगर के पटेल नगर में बैठक करते हुए स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान डीएम अमित किशोर ने कहा कि नगर की शांति खराब करने वालों के मंसूबे ध्वस्त किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन तैयार है। उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित रखने की अपील की। डीएम ने कहा, कल की घटना में महिलाओं को बर्गलाकर विवाद बढ़ाया गया। ऐसे लोगों पर गंभीर धाराओं में निरुद्ध किया जाएगा। एसपी श्री मिश्र ने कहा कि बरहज का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस इतिहास को खराब करने में दो चार लोग लगे हैं। रविवार की घटना वैसे लोगों की मानसिकता का परिणाम है। हम वैसे लोगों से सख्ती से निपटेंगे। अधिकारियों ने विवाद के सभी बिंदुओं पर स्थानीय लोगों से बात करते हुए कहा कि किसी के उकसाने या बहकावे में अपना व अपने बच्चों का भविष्य खराब न करें। बैठक के दौरान नगर सहित आस पास के गांवों से आए लोगों की समस्याएं भी अधिकारियों द्वारा सुनी गई एवं तत्काल संवंधित विभाग को कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सुनील कुमार सिंह, सीओ डीके सिंह यादव, नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह, एसओ अनिल पांडेय, ईओ कृष्ण कुमार पांडेय, अशोक सिंह, सचिन सिंह, विजय निषाद, हनुमान गुप्ता, पदमाकर मिश्र, के साथ बरहज सर्किल की पुलिस व आरएएफ के जवान मौजूद थे।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार