सीएम योगी के जनपद मेंं बेखौफ बदमाश, जमीन कारोबारी की हत्या के बाद एक और वारदात


 

अशोक कुमार


मुख्यमंत्री के गृह जनपद में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले मालूम हो कि सोमवार को जमीन कारोबारी की रुपए के लेन-देन में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तहकीकात कर चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। वहीं 24 घंटे बाद फिर एक बार गोरखनाथ थाना क्षेत्र के पचपेड़वा में एक 40 वर्षीय व्यक्ति साजन की घर में लाश मिली है, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी सिटी सर्किल प्रभारी व मुकामी पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की तफ्तीश जारी थी।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो