महिला सुरक्षा के लिए स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 


 

फिरोज वारसी

कन्नौज . प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की मिशन शक्ति योजना का शुभारंभ करने कन्नौज जिले पहुचे प्रदेश सरकार में पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया साथ ही महिला सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों को दी गयी स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को दुःखद बताया उन्होंने कहा कि ये सभ्य समाज के ठीक नही उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो अपराध हो रहे है उनपर पुलिस व सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रही है। बलिया कांड में हत्यारोपी भाजपा नेता के सहयोग में खुलकर उतरे भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के लिये कहा कि ये उनका निजी विषय है भाजपा व सरकार पीड़ित परिवार के साथ है हम न्याय दिलाएंगे। हत्यारोपी की गिरफतारी के लिए पुलिस ने इनाम किया घोषित। हाथरस बलरामपुर व बाराबंकी रेप कांड पर कहा कि ये सामाजिक विषय है सामाजिक विषाकृत्ति जिनके मन मे है वह इसप्रकार का अपराध करते है। जहाँ जहाँ घटनाएं हुई सरकार ने कडी कार्यवाही की है।
इस तरह के अपराधों में दोषियों के खिलाफ मुख्यमंत्री व सरकार उनको गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही के लिए संकल्पित है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा