खेत पर गये थे परिजन, घर में अकेली मौजूद विवाहिता की गला रेत फरार हुए अज्ञात हमलवार, मची सनसनी

मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी व पहसुल बरामद



शशिकांत चौबे

कोन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्रा क्षेत्र में एक 22 वर्षीय विवाहिता पर अज्ञात हमलावर गुरुवार तड़के चाकू से गला रेतकर फरार हो गए। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे उपचार के लिए चोपन सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस मामले में पहले जानकारी दी गई कि युवती पर तेजाब फेंका गया है, मगर चिकित्सकों ने इससे इनकार किया है।

युवती पर हमले की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर महिला के भाई की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस कुछ लोगों को संदिग्ध मानकर उनके बारे में पड़ताल करने में जुट गई है। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपित हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शादी ओबरा में हुई है। 

मौके से पहसुल और खून से लथपथ कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है। गांव के कुछ लोगों ने अपाचे मोटरसाइकिल से चार बजे भोर में बाहरी लोगों को गांव में देखा था। अंदेशा है कि उन्हीं लोगों ने वारदात को अंजाम दिया होगा। बताया जा रहा है कि युवती का विवाह 15 माह पूर्व ओबरा में हुआ था। युवती जीवन यापन के लिए उसी बाजार में कुछ माह पूर्व आकर चूड़ी बेचती थी। आरोप लगाया कि 20 दिन पूर्व बगल के गांव के एक लड़के द्वारा युवती को परेशान किया जा रहा था जिस पर पंचायत भी हुई थी। 

बुधवार की रात्रि में सभी लोग अपने खेत में सोने चले गए थे वही युवती अकेले ही घर में थी। सुबह लड़की का भाई अपने खेत से आया था तो देखा कि बहन जमीन पर पड़ी कराह रही है। चोपन अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक युवती पर तेजाब का प्रयोग नहीं किया गया है। धारदार हथियार के हमले से शरीर से ज्यादा खून निकलने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। महिला की हालत गंभीर देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार