पिता की अश्लील हरकतों से परेशान होकर घर छोड़ने वाली युवती का सर्जरी करायेंगे सोनू सूद, इस गंभीर बीमारी से जूझ रही है युवती
जनसंदेश न्यूज़
भदोही। रील लाइफ के खलनायक से रियल लाइफ में हीरो बनकर उभरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने में जुटे है। इस बार वें कुछ वर्ष पहले पिता की अश्लील हरकतों से परेशान होकर घर छोड़ने वाली 22 वर्षीय एक युवती की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। दरअसल भदोही की 22 वर्षीय युवती बोन टीवी से पीड़ित है। जिसके इलाज के लिए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
भदोही जनपद के घोसिया की रहने वाली प्रतिभा नाम की युवती की बोन टीवी से पीड़ित है। इसने अपने इलाज के लिए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद अभिनेता सोनू सूद ने इन्हें मदद का भरोसा दिलाया था। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस से युवती को हरियाणा के करनाल भेजा गया है। जहां युवती का सर्जरी कराया जायेगा।
कुछ वर्ष पहले अपने पिता की अश्लील हरकतों से परेशान होकर युवती घर छोड़कर चली गई थी। नोएडा में युवती ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी। इसी दौरान बस से सफर करने के दौरान एक हादसे में उसको चोट लग गई थी जिसकी वजह से उसे बोन टीवी हो गया था। आर्थिक तंगी की वजह से युवती अपने घर भदोही आ गई लेकिन वह अपना इलाज नहीं करा पा रही थी। सोशल मीडिया पर युवती ने मदद की गुहार लगाई थी जिसके बाद फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने मदद का आश्वासन दिया था।